Paytm Se Bike Insurance Kaise Kare

पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस कैसे खरीदें | Paytm Se Bike Insurance Kaise Kare

पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस कैसे खरीदें | Paytm Se Bike Insurance Kaise Kare
Please Wait 5 seconds

Paytm से Bike Insurance कैसे खरीदें?
Paytm se Bike Insurance Kaise Kare? घर बैठे Online Bike insurance कैसे करें? दोस्तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं। आप चाहते हैं कि बाइक का इंश्योरेंस घर से ही करें। तो इसी सवाल का जवाब हम किस आर्टिकल में देने वाले हैं। आप अगर घर बैठे ऑनलाइन बाइक का इंश्योरेंस कराना चाहते हैं तो आप यह पोस्ट ध्यान से पढ़े ताकि बाइक इंश्योरेंस कराने के लिए किसी प्रकार की मुश्किल ही ना आए।

दोस्तों अगर आपके पास बाइक का इंश्योरेंस नहीं है इसी दौरान आपको बाइक के साथ ट्राफिक पुलिस पकड़ लेता है तो आपके पास से भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए आप कहीं भी जाओ कहीं पर भी जाओ लेकिन बाइक इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस होना ही चाहिए।

इसके अलावा बीमा हमें और भी कई फायदे देता है। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपका एक्सीडेंट हो गया है और किसी तीसरे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, ऐसे में यह मोटर इंश्योरेंस आपकी मदद करता है।

जिस कंपनी से आपको बीमा मिला है वह एक दूसरे के बीच इस स्थिति को संभालती है और मरने वाले व्यक्ति पर मुकदमा करती है। जिससे आप इन झंझटों से बच सकते हैं, बाइक का इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है, अब जानें पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस कैसे खरीदें।

बाइक इन्शुरन्स क्या है?

पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस कैसे खरीदें | Paytm Se Bike Insurance Kaise Kare

एक बाइक बीमा पॉलिसी बीमा कंपनी और बाइक के मालिक के बीच एक समझौता किया जाता है, जिसमें बीमा कंपनी दुर्घटना के कारण होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के दौरान आपकी बाइक के लिए वित्तीय कवरेज प्रदान करती है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, भारत में थर्ड पार्टी बाइक बीमा अनिवार्य है।

Bike Insurance आपको भारतीय सड़कों पर मोटरबाइक (Bike) चलाते समय होने वाली किसी भी आकस्मिक चोट से बचाता है। इसके लिए ऑनलाइन Two Wheeler बीमा खरीदें लेकिन आप ₹2,000 रुपये का जुर्माना भरने से बच सकते हैं।

Paytm से Bike Insurance करवाने पर क्या कवर शामिल है

1. आकस्मिक क्षति होना।

अगर किसी Bike Insurance की दुर्घटना हो जाती है तो उसी दुर्घटना से हुए नुकसान को कवर करता है।

2. बाइक चोरी हो जाने पर।

इंश्योरेंस बाइक की चोरी होने पर या फिर किसी कुदरती आफत तो के हुए नुकसान के कारण गाड़ी इंश्योरेंस कंपनी घोषित वाहन मूल्य (IDV) मिलेगा।

3. प्राकृतिक आपदाएं से नुक़सान।

इंश्योरेंस कंपनी कुदरती आफत तो से भी बचाता है जैसे कि बाढ़ आना, भूकंप आना, आग लगना, आंधी तूफान आना यह सारे कुदरती आफत तो उससे भी इंश्योरेंस कंपनी कवर करता है।

4. किसी व्यक्ति द्वारा बाइक को नुक़सान पहुँचाना।

कभी-कभी लोग दंगों, हड़तालों, द्वेषपूर्ण कृत्यों और आतंकवादी गतिविधियों जैसी घटनाओं में पार्क किए गए वाहनों को नुकसान पहुंचाते हैं।

5. बाइक पार करने के दौरान नुकसान होना।

सड़क, रेल,अंतर्देशीय जलमार्ग, लिफ्ट, लिफ्ट या हवाई मार्ग से बाइक क्रॉसिंग के कारण हुए नुकसान को कवर करता है


Paytm के द्वारा Bajajallianz से बाइक बीमा लेने पर Claim Process क्या है।

1. क्लेम के लिए सुचित करें.

बीमा कंपनी को दावे की रिपोर्ट करने के लिए Toll Free No. 1800 209 5858 पर कॉल करें या bagichelp@bajajallianz.co.in पर ईमेल करें। वैकल्पिक रूप से, आप बजाज आलियांज की वेबसाइट पर जा सकते हैं या दावा दायर करने के लिए उनका Mobile App Download कर सकते हैं।

2. अपने बाइक को नज़दीकी Bike Service Center में ले जाएं.

दुर्घटना की स्थिति में अपनी कार को अपनी पसंद के नजदीकी बाइक सर्विस सेंटर पर ले जाएं या बीमा कंपनी के कैशलेस बाइक सर्विस सेंटर की सुविधाओं की सूची देखें। चोरी के मामले में, आपको पुलिस में शिकायत दर्ज करनी होगी।

3. गाड़ी के दस्तावेज जमा करना और सर्वे करना।

बीमा कंपनी आपसे आपकी पॉलिसी और वाहन से संबंधित कुछ दस्तावेज जमा करने और आपके वाहन का सर्वेक्षण करने के लिए कहेगी।

4. भुगतान करना।

मरम्मत के बाद बीमा कंपनी बाइक को आपके घर पहुंचा देगी और कैशलेस क्लेम की स्थिति में सीधे बाइक सर्विस सेंटर को भुगतान करेगी। आपको बस अतिरिक्त भुगतान करना होगा। (जैसा कि नीति में कहा गया है)

पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस कैसे खरीदें | Paytm se Bike Insurance Kaise kare


  • दोस्तों अब आपको अपनी बाइक को सुरक्षित (Insurance) करने के लिए कहीं घूमने (जाने) की जरूरत नहीं है। आप अपने घर से आराम से मिनटों में बाइक बीमा खरीद सकते हैं।
  • PayTM ने IRDAI द्वारा License लिया गया है।PayTM के जरिए बाइक इंश्योरेंस खरीद सकते हैं, तो आइए जानते हैं PayTM से बाइक इंश्योरेंस कैसे खरीदें।
  • सबसे पहले PayTM App को Downloand कर लेना है। उसके बाद PayTM App को Open करो।
  • उसके बाद Home Page पर All Service पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Insurance पर क्लिक करना है। उसके बाद Bike Insurance पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Bike Number डालना है। उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपकी Bike कोनसी Company और Bike का नाम दिखाए देगा। आपकी Bike का नाम सही है तो “Yes, it is my Vehicle” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको “Change Detail” पर क्लिक करना है।
  • फिर फॉर्म में दी गई सारी जानकारी पूरी सही तरह से भर देनी है। आपको Insurance Type मैं “Comprehensive” का Selection करना है।
  • उसके बाद वेल्यू के विकल्प में सबसे ज्यादा वेल्यू को भरे, सारी जानकारी पूरी तरह से सही भरने के बाद “Done” के Button पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप जिस Company से Bike Insurance करवाना चाहिए है, वह Selection करना है। Selection करने के बाद “View Details” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Buy Now” Button पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद New Form खुलेगा। उस फार्म में आपको सही सही जानकारी देनी है। उसके बाद “Proceed to Pay" पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको Payment Method Select करना है। Seletion कराने के बाद Pay Button पर क्लिक करना है।
  • जब आप Payment करोगे उसी समय अपके Email 📨 ID पर Mail 📬 Sent 📤 किया जायेगा। उस mail में Bike Insurance की रसीद प्राप्त किया जाता हैं।
  • उस रसीद की Printout निकाल कर अपने पास रख सकते है।

दोस्तों आप यह सारे स्टेप फॉलो करके आसानी से घर बैठे Bike का इंश्योरेंस करा सकते हैं। अगर आपको किसी तरह की बाइक इंश्योरेंस कराने की दिक्कत आती है तो कमेंट करके मुझे बताइए।

Paytm से Bike Insurance लेने के क्या फ़ायदे है।

  • Paytm एप्लीकेशन के जरिए बाइक इंश्योरेंस कराने के लिए इंश्योरेंस कंपनी Compare करके सस्ते इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं।
  • Paytm से बाइक इंश्योरेंस कराने के लिए आपको दो से 4 मिनट लगेगी।
  • Paytm से बाइक इंश्योरेंस कराने के लिए किसी प्रकार की पेपर वर्क नहीं होता है।
  • Paytm से बाइक इंश्योरेंस लेने के लिए यहां खास फायदा यह है कि पेटीएम कंपनी से किसी प्रकार का Unwanted Calls नहीं आता है।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसमें हमने आपको बताया कि पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस कैसे खरीदें। यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप हमसे पूछ सकते हैं, हम निश्चित रूप से आपकी सहायता करेंगे।