Personal Loan Detail in Hindi

Personal Loan Detail in Hindi- पर्सनल लोन क्या है? लोन अप्लाई करें, ब्याज दरें और योग्यता शर्तें जानें ऐसी कई सारी जानकारी

Personal Loan Detail in Hindi- पर्सनल लोन क्या है? लोन अप्लाई करें, ब्याज दरें और योग्यता शर्तें जानें ऐसी कई सारी जानकारी

पर्सनल लोन कितना मिलता है?

पर्सनल लोन अलग-अलग Bank में अलग-अलग लोन दिया जाता है.

  • SBI में आपका Salaried Account है, तो आपको SBI से Emergency Personal Loan ₹20 लाख रुपए तक का लोन मिलता है.
  • आप अगर Bank of Baroda (BOB) से Personal Loan लेते हैं, तो आपको ₹10,000 से लेकर ₹10 लाख तक का लोन मिलता है Bank of Baroda (BOB) से Personal Loan कम से कम ₹10,000 मिलते हैं और ज्यादा से ज्यादा ₹10,00,000 तक का लोन मिलता है.
  • अगर आपके पास HDFC Bank का Account है तो आप वहां से Personal Loan दे सकते हैं, और Personal Loan आपको ₹50,000 से लेकर 40 लाख रुपए तक का Loan मिलता है.
  • अगर आप Bank of India से Personal Loan लेना चाहते हैं, तो Bank of India Personal Loan आपको ₹10,000 से लेकर ₹20 लाख तक का Personal Loan देती है.
  • अगर आप Punjab National Bank से Personal Loan लेना चाहते हैं, तो Punjab National Bank Personal Loan आपको ₹50,000 से लेकर ₹10 लाख तक का Personal Loan देती है. वह भी बड़ी आसानी से Personal Loan मिल जाता है.
  • Axis Bank Ltd Personal Loan आपको ₹50000 से लेकर 15 लाख तक का Loan मिलता है.
  • आप अगर Kotak Mahindra Bank Ltd (Kotak) से Personal Loan लेना चाहते हैं, तो आपको ₹50,000 से लेकर 25 लाख तक का Loan देता है. लेकिन यहां Personal Loan आपके जरूरत के हिसाब से दिया जाता है.
  • Yes Bank Ltd में आपको Personal Loan 10 लाख से लेकर 40 लाख तक Personal Loan मिलता है.
  • अगर आपके पास ICICI Bank Ltd का Account है तो आप वहां से Personal Loan दे सकते हैं, और Personal Loan आपको ₹50,000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का Loan मिलता है. ICICI Bank Ltd से आसानी से लोन ले सकते हैं.

पर्सनल लोन कौन सी बैंक देती है?

HDFC Bank से आप आसानी से Online Personal Loan ले सकते हैं. जब आप एचडीएफसी बैंक से लोन लेते हैं तो आपके अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर किए जाते हैं.

एचडीएफसी बैंक से आपको 20 लाख तक का लोन मिलता है और यहां Loan की EMI आपकी Pocket Money (Pocket Friendly) जितनी है. HDFC Bank कि यह EMI ₹ 2,162/- से शुरू होती है.

लोन की ईएमआई कैसे निकाले?

लोन की Monthly EMI कैसे निकालते हैं आइए हम जानते हैं:

Example:-

Loan Amount : 10,00,000

Interest Per Year : 12%

Tenure (कितने साल के लिए लोन दिया है) : 5 Years

(Interest)

12(Interest%)÷1200 (हमेशा यही संख्या रहेगी) = (Total) 0.01

(Tenure)

5(कितने साल के लिए लोन दिया है)x12 (हमेशा यही संख्या रहेगी) = 60 (Total महीने)

एसबीआई पर्सनल लोन का ब्याज कितना चल रहा है?

SBI Personal Loan का Interest 7.45% हो गया है.

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लेते हैं?

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा अब स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाइए:

  • सबसे पहले Bajaj Finance की Official Website  पर जाएं.
  • उसके बाद ऊपर Right Side side में 3 Line ☰ पर क्लिक करें. 
  • उसके बाद Product पर Click करना है और Personal Loan Selection करना है.
  • उसके बाद Top मैं Right Side पर "Apply Online" पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको एक Form भरना रहेगा. Details मैं First Name as per PAN, Last Name as per PAN, City, Mobile Number उसके बाद Agree ✅ टिक मार्क करना है और "GET OTP" पर Click करना है
  • उसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा वह आपको OTP डाल देना है.
  • उसके बाद New Page Open हो जाएगा. 
  • उसके बाद Employee Type : Salaried या Business Owner Selection करना है.
  • उसके बाद City, Date of Birth, Monthly Income, Employer Name, PAN Card, PIN Code, Address, EMI ( अगर अपने लोन लिया है उसका आप यह माई से Payment कर रहे हैं तो Details डालनी है.), E-mail ID यहां सब Details Fill Up करना है.
  • उसके बाद आपको GET OFFER पर Click कर देना है.
  • उसके बाद Mobile पर Bank से एक Verification के लिए Call आएगा वह का पूरा Document Verification करेगा उसके बाद आपका User ID और Password Bank वाले आपको देंगे जिसे आप Login करके आप Account Check कर सकते हैं.
  • उसके बाद आपका 24 घंटे में आपका Personal Loan Approval हो जाएगा और आपके Bank के Account में Transfer किया जाएगा.

इसी प्रकार से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं वह भी कुछ मिनटों में प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

आप अगर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं वह भी सस्ते में तो आप नीचे दिए गए बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं:

(1) Union Bank of India

(2) Central Bank of India

(3) Punjab National Bank

यह तीन बैंक आपको सबसे सस्ता लोन देती है तो भी यहां Government Bank है. यह तीनों बैंक आपको 8.90% का Interest देती है.

पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा?

आपने अगर पर्सनल लोन लिया है लेकिन आपने पर्सनल लोन नहीं झुकाते हैं तो आपके साथ गारंटर है तो उसको भी कॉल करके या फिर उसके घर जाकर Repayment करने के लिए परेशान करते हैं. आपका क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है. और आपको बैंक के एजेंट हर रोज फोन करके या फिर आपके घर पर जाकर वसूली के लिए परेशान करते रहते है.

पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा

आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी:

(1) Address Proof : ( Aadhar Card, PAN Card)

(2) ID Proof : ( Aadhar Card, Electricity Bill, Water Bill, Telephone Bill)

(3) Income Proof : (Salary Slip, Bank Statement)

यह सारे Document लेकर आप Bank में जाकर आप आसानी से लोन ले सकते हैं.

HDFC पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

HDFC Bank आपको Personal Loan ₹50,000 से लेकर 40 लाख रुपए तक का Loan मिल सकता है.

पर्सनल लोन अधिकतम कितना मिल सकता है?

Bank आपको Personal Loan ज्यादा से ज्यादा 25 लाख तक का Loan देती है वह भी बड़ी आसानी से Personal Loan मिल जाता है. Bank की eligibility criteria और जरूरी दस्तावेज पूरा करने के बाद आप आपका Loan Approval हो जाएगा उसके बाद आपका 24 घंटे का अंदर आपका Loan 3 आपके Bank Account में Transfer हो जाएगा.

पर्सनल लोन एप्लीकेशन पर तुरंत मंजूरी कैसे प्राप्त करें?

आप अगर किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं वह भी तुरंत तो आप यह स्टेप फॉलो करें:

(1) सबसे पहले आपको किस Bank से Loan लेना चाहते हैं उसकी Bank Application या Official Website पर जाइए.

(2) उसके बाद आपको Online Apply पर Click करना है.

(3) उसके बाद बैंक का Application Form खुलेगा.

(4) उसके बाद आपका Personal Information देनी होगी उसके बाद आपका Mail ID या फिर Mobile Number पर एक OTP आएगा.

(5) उसके बाद KYC और Income Proof देना होगा.

(6) उसके बाद आपको कितना लोन लेना चाहते हैं वह सिलेक्शन करना है.

(7) उसके बाद पूरा Application Form भरने के बाद आपको Submit पर Click कर देना है.

क्या मुझे पर्सनल लोन लेने के लिए गारंटर की जरूरत है?

गारंटर का मतलब होता है, कि जब लोन लेने वाले व्यक्ति लोन ना चुका पाए तो वहां लोन गारंटर झुकाता है. लोन लेने वाले व्यक्ति की Financial History खराब है और पिछले लोन का Repayment बराबर नहीं है तो उसी परिस्थिति में गिर गारंटर की जरूरत पड़ती है.

पर्सनल लोन नहीं भरा तो क्या होगा?

आप अगर पर्सनल लोन नहीं झुकाते हैं तो आप आप की जानकारी सिविल को भेज दी जाती है और आपका क्रेडिट रेटिंग एजेंसी में दी जाती है. जब आप भविष्य में लोन लेने के लिए जाओगे तो किसी प्रकार का लोन नहीं दिया जाएगा. और आपने जो कोई भी Property गिरवी रखी है वह बैंक वाले जप्त कर लेते हैं.

अगर लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाए तो उनके लोन का क्या होता है बाकी पैसे किसे देने होते हैं ?

अगर लोन लेने वाले व्यक्ति को अचानक मृत्यु हो जाती है तो उनकी जिम्मेदारी सह-आवेदन‌ (Co-Applicant) की होती है. हालांकि जो व्यक्ति बैंक से लोन लेते हैं उन व्यक्ति का बैंक में इंश्योरेंस किया जाता है क्योंकि अचानक से मृत्यु होने के कारण वही इंश्योरेंस का पैसों से वसूली करता है.

EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है?

अगर आप यह मैं नहीं चुकाते हैं तो बैंक वाले आपको एक Wilful Defaulter के रूप में Report कर देता है.

EMI नहीं भरने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि उस समय आपके पास पैसे नहीं थे EMI भरने के लिए उसकी वजह से, आपकी जॉब छूट गई उसकी वजह से EMI नहीं चुका पा रहे हैं, आपकी हर रोज busy life के कारण EMI नहीं भर पा रहे हैं.

पर्सनल लोन माफ कैसे होगा?

अगर अपने पर्सनल लोन लिया है लेकिन आप लोन चुकाने के लिए सक्षम नहीं है या फिर आपके पास कुछ भी पैसे नहीं है तो आप को बैंक वाले पर्सनल लोन माफ कर सकते हैं. पर्सनल लोन माफ करने के लिए Proper कारण होना चाहिए उसके बाद ही आप का लोन माफ किया जाता है.

पर्सनल लोन सेटलमेंट कैसे करे?

लोन सेटेलमेंट करने के लिए आपको अलग-अलग प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. और बैंक में आपको अलग-अलग प्रोसेसिंग देखनी होती है हालांकि बैंक में सेटलमेंट करने के लिए एक ही प्रोसेस नहीं होता है.

अगर आपके पास लोन चुकाने का पैसा नहीं है तो भी आप बैंक से पर्सनल लोन के लिए सेटलमेंट करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उसके बाद आपके घर पर बैंक वाले आए थे क्या वह इस तरह के सवाल पूछेंगे कि आप बैंक में यह मैं क्यों नहीं भरते आप क्यों नहीं लोन चुका रहे इससे इस तरह के सवाल पूछते हैं. उसके बाद आपको एक फाइनली फिक्स रकम देनी रहती है. बैंक वाले मैं आपको जो लोन दिया है वही रकम आपको देनी होती है.

पर्सनल लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है?

बैंक का जो पर्सनल लोन होता है वह तो किसी भी हालत में चुकाना ही पड़ता है अगर आप उस समय नहीं चुका पा रहे हैं तो आप बैंक में जाकर रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि मुझे कुछ महीनों या कुछ सालों की मोहलत दे. लेकिन आप पर्सनल लोन जानबूझकर नहीं रे पेमेंट कर रहे हैं तो आपको कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है.

पर्सनल लोन न चुकाने पर बैंक क्या कर सकता है?

पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी बैंक में सिविल स्कोर की जरूरत नहीं होती हालांकि सिविल स्कोर तो आपको अच्छी क्रेडिट दर्शाती है. अगर आपका सिविल स्कोर 750 से ऊपर है तो आपको अच्छा माना जाता है.

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन के ज्यादातर पांच प्रकार के लोन होते हैं:

(1) Marriage Loan

(2) Home Renovation

(3) Holidays/Vacation Loan

(4) Fresher Funding

(5) NRI Personal Loan

(6) Top-Up Loan

पर्सनल लोन के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी सैलरी 10,000 है तो आपको ₹2,40,000 का लोन आपको मिल सकता है. बैंक वाले आपकी सैलरी के हिसाब से 24 गुना ज्यादा लोन देती है. तो आप अपने हिसाब से लोन कितनी मिलेगी वह निकाल सकते हैं. 

Example : 10,000 X 24 = 2,40,000 (Loan Amount)

सैलरी का कितना पर्सेंट पर्सनल लोन मिल सकता है?

पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी सैलरी 10,000 है तो आपको ₹2,40,000 का लोन आपको मिल सकता है. बैंक वाले आपकी सैलरी के हिसाब से 24 गुना ज्यादा लोन देती है. तो आप अपने हिसाब से लोन कितनी मिलेगी वह निकाल सकते हैं. 

Example : 10,000 X 24 = 2,40,000 (Loan Amount) 

पर्सनल लोन के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी:

(1) Address Proof : ( Aadhar Card, PAN Card)

(2) ID Proof : ( Aadhar Card, Electricity Bill, Water Bill, Telephone Bill)

(3) Income Proof : (Salary Slip, Bank Statement)

यह सारे Document लेकर आप Bank में जाकर आप आसानी से लोन ले सकते हैं.

महिलाओं को कितना पर्सनल लोन मिलता है?

जॉब करनाल महिलाओं के लिए पर्सनल लोन ₹25,00,000 तक का मिलता है, और लोन चुकाने का समय 5 साल का होता है वह भी कम कर के ब्याज पर होता है.

my cibil score zero personal loan kaise milega

अगर आपका सिबिल स्कोर सिरोही तो आपको 1.5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है. Instamojo एप्लीकेशन की मदद से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Application Link : Instamojo 

अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आप पैसा bankbazar.com से चेक कर सकते हैं.

Personal Loan ke liye Processing Fee kitni bar lagta hai?

पर्सनल लोन लेने के लिए जो Processing Fees लगती है वह एक ही बार 4% की Processing Fees लगती है.

पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

पर्सनल लोन पर अलग-अलग बैंक मैं अलग-अलग ब्याज होता है: 

(1) Bank of India Personal Loan Interest Rate : 12 % To 14%

(2) Bank of Maharashtra Personal Loan Interest Rate : 11.75% To 12.75%

(3) Canara Bank Personal Loan Interest Rate : 10.80% To 14.95%

(4) Central Bank of India Personal Loan Interest Rate : 10.20% To 12.45%

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में अपने कई तरह के प्रश्नों के जवाब पढ़े होंगे इसकी मदद से आप आसानी से आपकी जो परेशानी है वह सोल कर सकते हैं और आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी और आप आसानी से लोन ले सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर करो और आपके सोशल मीडिया अकाउंट से करो क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग लोगों को परेशानी से मुक्त हो सके आपका कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद