Car Loan Kaise Le Car Loan Kaise Milega 2022

कार लोन क्या है, घर बैठे कार लोन कैसे ले in Hindi | कार लोन इंटरेस्ट रेट

कार लोन क्या है, घर बैठे कार लोन कैसे ले in Hindi | कार लोन इंटरेस्ट रेट www.onlinetoloan.com

Car Loan kya hai? | कार लोन क्या है?

Car Loan एक कार के लिए एक निश्चित समय के लिए EMI पर एक Bank या Financial Institution (वित्तीय संस्थान) द्वारा लिया गया Laon है.  ये Loan देश भर में कई Government Bank, Private Bank, Non-Banking Finance Companies द्वारा आसान मासिक किस्त Car Loan पर पेश किए जाते हैं.

Loan देने वाली Bank नई और पुरानी दोनों Cars पर Loan की पेशकश करती हैं, जिसमें नई Cars के लिए ब्याज दरें 9.25%-13.75% और पुरानी Cars Loan के लिए 12.50% से 17.50% के बीच होती हैं.

आमतौर पर इन Loans को Car की लागत का 80%-90% तक Financed किया जाता है, इसके बजाय कुछ Bank और Non-Banking Finance Companies Car को 100% तक Financed करती हैं.  यह Ex-Showroom Price या On-Road Price हो सकती है.

How long does Alto study? | अल्टो कितने में पढ़ती है?

  • Alto की Ex-Showroom Price ₹3.15 लाख तक का होती हैं.
  • Alto कि On-Road Price ₹5.19 लाख तक मै मिल जाती हैं.

Which bank offers the cheapest car loan? | सबसे सस्ता कार लोन कौन सी बैंक देती है?

सबसे सस्ता कार लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

अगर आप Bank से Car Loan लेना चाहते है तो सबसे पहले आप सभी बैंकों का ब्याज दरों को check ✅ कर लेना है. तो मैं बताने वाला हु 5 एसी Bank के बारे में 

  • Indian Bank New Car Loan Interest Rate 7.25%
  • Punjab And Sind Bank New Car Loan Interest Rate 6.80%
  • Canara Bank New Car Loan Interest Rate 7.40%, Ladies Car Loan Interest Rate 7.30%
  • Central Bank New Car Loan Interest Rate 7.25%
  • Panjab National Bank (PNB) New Car Loan Interest Rate 7.40%, High Credit Score New Car Loan Interest Rate 7.30%

What is the interest rate on car loan? | कार लोन पर कितने पर्सेंट ब्याज लगता है?

आमतौर पर सभी Bank में ब्याज 8.75% से लेकर 11.50% तक का ब्याज प्रति वर्ष है.

What are the Documents Required to Apply for a Car Loan? | कार लोन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

आप अगर कार लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप कार लोन लेना पसंद करते हैं तो आपको कार लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जरूरत पढ़ते हैं :

  • Address proof ( Any One) : Aadhar Card, Driving Licence, Passport, PAN Card
  • Address proof (Any One) : Aadhar Card, Passport, Electricity Bill, Telephone Bill, Water Bill
  • Age Proof (Any One) : Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card, Birth Certificate
  • Passport Size Photo
  • Car Papers All Document Need : Registration Certificate (RC), Car Insurance Document, PUC Certificate, Road Tax Papers,
  • Salary Slip
  • 6 Month Bank Statement

What is Car loan Monthly EMI | Car loan Monthly EMI कितनी होती है

Car Loan EMI लोन कितने समय के लिए मिला है उस पर निर्भर करता है.

How to repay car loan fast? | कार लोन जल्‍दी कैसे चुकाएं?

आप अगर कार लोन जल्दी चुकाना चाहते हैं तो मैं आपको 4 Tips बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप आसानी से कार लोन जल्दी चुका सकते हैं :

  • लोन की पूरी जानकारी ले लिजिए.
  • ज्यादा से ज्यादा लोन की रकम चुकाए
  • अतिरिक्त खर्चे घटाएं
  • रिपेमेंट करने का ध्यान मै रखकर खर्चे कम करे.

How is car Finance Done? | कार फाइनेंस कैसे होता है?

Yono App के जरिए आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 7.5% का ब्याज होता है. योनो एप्लीकेशन में आपको प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देना पड़ता है. अगर आप दोनों एप्लीकेशन की मदद से लोन के लिए अप्लाई नहीं करते हैं तो आपको 7.75% से लेकर 8.45% तक का ब्याज चुकाना पड़ता है. आप डायरेक्ट बैंक से लोन लेते हैं तो आपको प्रोसेसिंग चार्ज 0.4% (Without GST) तक का देना पड़ता है. आपको GST Charges ₹1000 से लेकर ₹7500 तक का GST Charges लगता है.

What happens if the Car Loan is not Repayment? | Car लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?

आपने अगर पर्सनल लोन लिया है लेकिन आपने पर्सनल लोन नहीं झुकाते हैं तो आपके साथ गारंटर है तो उसको भी कॉल करके या फिर उसके घर जाकर Repayment करने के लिए परेशान करते हैं. आपका क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है. और आपको बैंक के एजेंट हर रोज फोन करके या फिर आपके घर पर जाकर वसूली के लिए परेशान करते रहते है.

What is the down Payment for Eco Car? | इको गाड़ी का डाउन पेमेंट कितना है?

इको गाड़ी Personal Use के लिए और Commercial Use के लिए भी उपयोग किया जाता है. इको गाड़ी आप लेना चाहते हैं तो उसका Down Payment कुछ इस तरह से है:

  1. Maruti Eeco CNG 5 Seater AC का डाउन पेमेंट ₹62,376 तक का है. यह डाउन पेमेंट करके आप इको गाड़ी को खरीद सकते हैं.
  2. Maruti Eeco 5 Seater AC यह गाड़ी का डाउन पेमेंट थोड़ा ज्यादा है. डाउन पेमेंट ₹63,444 रुपए है.
  3. Maruti Eeco 5 Seater STD इस गाड़ी का डाउन पेमेंट कम है. Maruti Eeco 5 Seater STD Down Payment ₹49,867 रुपए तक का पेमेंट कर सकते हैं.
  4. Maruti Eeco 7 Seater STD यहां गाड़ी में तीनों गाड़ी से थोड़ा ज्यादा बढ़ा है इसमें 7 लोग बैठ सकते हैं, यह गाड़ी का डाउन पेमेंट ₹52,466 रुपए का कर सकते हैं.

What to Keep in Mind While Buying a Car Loan‌ | कार लोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

आप अगर कार्ड लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इन बातों को ध्यान में रखकर कार लोन दे सकते हैं:

  • आप क्या Credit Score High होना चाहिए.
  • लोन देने से पहले आप दूसरे बैंकों का ब्याज दर की तुलना करें.
  • आपकी income के 50% के ज्यादा EMI नहीं होना चाहिए.
  • आप जिस Bank से Loan लेना चाहते हैं उस Loan का Terms and Condition ध्यान से पढ़ें.
  • बैंक का फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज का दर चेक करें.

Which bank is giving the cheapest car loan | कौन सी बैंक सबसे सस्ता कार लोन दे रही है?

आप कार लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप  बैंक का ब्याज दर चेक करें.

  1. HDFC Bank Car Loan ज्यादा से ज्यादा आपको 3 करोड़ रुपए तक का लोन देती है और HDFC Bank का ब्याज दर 7.95% तक का है.
  2. ICICI Bank में आपको कार लोन की रकम 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन मिलता है. अगर New Car Loan ब्याज की बात करें तो 7.50% से लेकर 9.00% तब का ब्याज मिलता है. अगर आप Use Car Loan लेना चाहते हैं, तो उस पर HDFC Bank Car Loan का ब्याज 12.00% से 14.50% तक का ब्याज मिलता है.
  3. Axis Bank में आपको कार लोन 1 करोड़ रुपए तक का लोन देता है.  Axis Bank का ब्याज दर 8.65% से लेकर 10.90% तक का मिलता है.
  4. Bank of Baroda में आपको कार लोन 1 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन देता है. Bank of Baroda का ब्याज दर 7.00% से लेकर 12.00% तक का मिलता है.

What is the car loan interest rate under Pradhan Mantri Yojana? | प्रधानमंत्री योजना में कार लोन इंटरेस्ट रेट क्या चल रहा है?

जब आप का लोन लेने बैंक में जाते हैं तो आप सबसे पहले लोन का व्याज चेक करते हैं, उसके बाद ही आप लोन लेना पसंद करते है. कार लोन अलग-अलग प्रकार के होते हैं:

(1) नई कार

(2) पुरानी कार

नई कार का ब्याज दर 9.25% से लेकर 13.75% तब का होता है जबकि पुरानी कार का ब्याज दर  12.50% से लेकर 17.50% तक का होता है.

How to pay car loan? | गाड़ी का लोन कैसे भरें?

आप अगर कार लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप कार लोन लेना पसंद करते हैं तो आपको कार लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जरूरत पढ़ते हैं :

  1. Address proof ( Any One) : Aadhar Card, Driving Licence, Passport, PAN Card
  2. Address proof (Any One) : Aadhar Card, Passport, Electricity Bill, Telephone Bill, Water Bill
  3. Age Proof (Any One) : Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card, Birth Certificate
  4. Passport Size Photo
  5. Car Papers All Document Need : Registration Certificate (RC), Car Insurance Document, PUC Certificate, Road Tax Papers,
  6. Salary Slip
  7. 6 Month Bank Statement

What are the disadvantages of extending the repayment time of car loan? | कार लोन का पेमेंट समय बढ़ाने से क्या नुकसान होता है?

आपने अगर कार लोन लिया है तो आपको बैंक वाले कुछ समय के लिए लोन देता है जैसे कि बैंक आपको 3 से 4 साल तक का लोन देती है लेकिन कुछ बैंक ऐसे होते हैं कि आपको 7 से 12 साल तक का लोन चुकाने का समय देता है. इसमें आपको Monthly EMI कम भरनी पड़ती है. लेकिन EMI पे जो ब्याज लगता है वह हमें 7 से 12 साल तक चुकाना पड़ता है. इसीलिए आप जब कार लोन तो आप लोन का समय कम रखें. जिससे आपका खर्चा भी बच जाए और आपका कार खरीदने का सपना भी पूरा हो जाए.